मण्डला पुलिस के 04 अधिकारी हुए सेवानिवृत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गरिमामय समारोह में दी गई विदाई


दिनांक 31.07.2020 को मण्डला पुलिस के 04 पुलिस अधिकारी पुलिस विभाग में लंबे सेवाकाल के बाद सेवानिवृत हुए । इन पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत होने के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर विभाग से विदाई दी गई । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के अतिरिक्त रक्षित निरीक्षक मण्डला श्री कमलेश परस्ते, सुबेदार निखिल द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों के अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे ।  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों को शाल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुलिस विभाग से विदाई देते हुए उनके लंबे कार्यकाल के बधाई तथा अच्छे स्वास्थ और उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी गई ।
पुलिस विभाग की चुनौतीपूर्ण सेवा में अपना कार्यकाल पुरा कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सुबेदार आंकिक श्री प्रमोद पाठक, कन्ट्रोल रुम मण्डला में पदस्थ सउनि सोनभद्र सिंगौर, पुलिस लाईन में पदस्थ  सउनि विश्रामसिंह मार्कों तथा पुलिस लाईन में ही पदस्थ प्र.आर. 276 हरिशचन्द्र बैरागी ने मण्डला पुलिस में लंबे समय तक अपनी सेवाए देते हुए कोरोना संक्रमण के कठिन समय में भी अपनी अधिक उम्र के कारण कोरोना संक्रमण का अत्यधिक खतरा होने के बावजूद पूरे समय आमजनता की सेवा के लिये अपने कार्य में निरंतर लगे रहे । सुबेदार आंकिक श्री प्रमोद पाठक द्वारा वर्ष 1981 में पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद से निरंतर 39 वर्षों तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी सेवा दी गई । सहायक उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए श्री विश्राम सिंह मार्कों द्वारा वर्ष 1980 में आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती होने के पश्चात 40 वर्षों तक जिला मण्डला में थाना कोतवाली, थाना अजाक, थाना यातायात, चौकी टाटरी तथा थाना निवास में अपनी सेवाएं पुलिस विभाग में दी गई । सहायक उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए श्री सोनभद्र सिंगौर द्वारा भी वर्ष 1980 में विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होनें के बाद से जिले के थाना बम्हनी, चौकी पिण्डरई, थाना नैनपुर, थाना मोहगांव, थाना मोतीनाला, थाना निवास, थाना कोतवाली तथा कन्ट्रोल रुम मण्डला में 40 वर्षों तक निरंतर अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए । इसी प्रकार प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिवृत हुए श्री हरिशचन्द्र बैरागी द्वारा वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद से लगभग 36 वर्षों तक मण्डला पुलिस में थाना खटिया, चौकी अंजनिया, थाना यातायात और पुलिस लाईन में अपनी सेवाएं पुलिस विभाग को दी । पुलिस विभाग में इतने लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों द्वारा विदाई कार्यक्रम में अपने परिजनों के सामने विभाग में अपने लंबे अनुभव को साक्षा करते हुए नौकरी के दौरान अपने साथी कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिये सबका आभार व्यक्त किया तथा आने वाले समय में अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताने को लेकर खुशी भी जाहिर की । पुलिस अधीक्षक मण्डला और कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा चारों अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए देते हुए सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र