कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में चलाया जा रहा “किल कोरोना अभियान


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में चलाया जा रहा “किल कोरोना अभियान”, मण्डला पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरुक करने के साथ साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही


प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने तथा आमजनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने के लिये जागरुक करने के उद्देश्य से 01 अगस्त से सम्पूर्ण प्रदेश में “किल कोरोना अभियान” की शुरुआत की गई है । मण्डला जिलें में भी शासन के निर्देशानुसार मण्डला पुलिस, राजस्व विभाग और जिला पंचायत द्वारा संयुक्त रुप से किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है । 
 पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व एवं पंचायत के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से “किल कोरोना अभियान” चलाया जा रहा है ।  इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा आमजनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा कोरोना से बचाव के लिये शासन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करने के लिये लगातार समझाईस दी जा रही है । जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा आमजनता को जागरुक करने के लिये नियमित रुप से अपने थाना स्टाफ और राजस्व के अधिकारियों के साथ इलाकों में पैदल भ्रमण कर तथा पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर इस संबंध में जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाजारों में बिना फेसमास्क लगाये घुमने वाले व्यक्तियों, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वाले व्यक्तियों तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन कर भीड़ एकत्र करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है । शासन द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त तक “किल कोरोना अभियान” चलाने का निर्णय लिया गया है । मण्डला पुलिस द्वारा शासन के निर्देशों के पालन में “किल कोरोना अभियान” के प्रारंभिक तीन दिनों में 632 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर 32,670/- रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है । मण्डला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान लगातार आम जनता से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है ।


टिप्पणियाँ