कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देश पर
आमजनों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से नगर पालिका दमोह द्वारा
3676 नागरिकों से 3 लाख 67 हजार 600 रूपये का जुर्माना बसूला
दमोह : 12 अगस्त 2020
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा आम नागरिकों को मास्क लगाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के तहत आम नागरिकों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर नगर पालिका दमोह द्वारा 30 मई से 10 अगस्त 2020 के बीच की गई जुर्माना कार्यवाही में 3676 नागरिकों पर 3 लाख 67 हजार 600 रूपये की राशि बसूल की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया श्री राजेश साहू द्वारा 280 आमजनों पर जुर्माना पर 28 हजार रूपये, श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने 150 लोगों पर 15 हजार रूपये जुर्माना, श्री मोहन वैद्य ने 1080 लोगो पर 1 लाख 08 हजार का जुर्माना, श्री जमना असाटी ने 38 लोगों पर 3 हजार 800 रूपये, श्री विजय नामदेव ने 97 लोगों पर 9 हजार 700 रूपये, श्री पुष्पेन्द्र उपाध्याय ने 97 लोंगो पर 9 हजार 700 रूपये, श्री अभिषेक शुक्ला द्वारा 535 लोगों पर 53 हजार 500 रूपये, श्री सतीश नामदेव द्वारा 200 लोगों पर 20 हजार रूपये, श्री अराफात खान द्वारा 240 लोगों पर 24 हजार रूपये, श्री अजय श्रीवास्तव द्वारा 435 लोगों पर 43 हजार 500 रूपये, श्री मनोज तिवारी द्वारा 357 लोगों पर 35 हजार 700 रूपये, विष्णु साहू द्वारा 77 लोगों पर 7 हजार 700 रूपये तथा श्री जावेद खान द्वारा 90 लोगों पर 9 हजार रूपये का जुर्माना बसूल किया गया है।
कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिए गए निर्देश पर आम जनों द्वारा मार्क्स का उपयोग ना करने पर प्रशासन ने की चालानी कार्यवाही