जुए की सूचना मिलने पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹51000 किए जप्त


*नारायणगंज में जुएं की सूचना पर मण्डला पुलिस की कार्यवाही, थाना टिकरीया पुलिस नें 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर 51 हजार रुपये किये जप्त*


*पंजीबध्द अपराधः-* थाना टिकरिया अपराध क्र. 99/2020 धारा 13 जुंआ एक्ट 


*गिरफ्तार आरोपीः-* 1. वीरेन्द्र सिंगरोरे निवासी खैरी 2. सौरभ कुमार 3. सचिन सोनी 4. शेख मेहमूद 5. दीपक सोनी 6. नितिन जोगी 7. प्रवीण अग्रवाल 8. मोहन विश्वकर्मा निवासी माढोगढ़ 9. सागर कुमार 10. नितिन साहू 11. आनंद अग्रवाल 12. पंकज साहू सभी निवासी नारायणगंज 


*जप्त मश्रूकाः-*  नगदी 51,700/- रुपये और 03 ताश की गड्डीयां  


*घटना का विवरणः-*     जिला मण्डला में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मण्डला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । 
इसी तारतम्य में दिनांक 19.08.2020 को थाना प्रभारी टिकरीया निरीक्षक अमित भाबोर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नारायणगंज में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है । मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत थाना प्रभारी टिकरीया द्वारा अपने स्टाफ ले साथ मुखबिर के बताये हुये स्थान पर दबिश दी गई । पुलिस द्वारा दबिश में ग्राम नारायणगंज में रुपयों पैसों पर हार जीत का दांव लगाकर जुँआ खेलते हुए 1. वीरेन्द्र सिंगरोरे निवासी खैरी 2. सौरभ कुमार 3. सचिन सोनी 4. शेख मेहमूद 5. दीपक सोनी 6. नितिन जोगी 7. प्रवीण अग्रवाल 8. मोहन विश्वकर्मा निवासी माढोगढ़ 9. सागर कुमार 10. नितिन साहू 11. आनंद अग्रवाल 12. पंकज साहू सभी निवासी नारायणगंज को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे बदमाशों के कब्जे से कुल नगदी रकम 51,700/- रुपये तथा तीन ताश की गड्डियों को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । थाना टिकरिया पर उक्त बदमाशों के खिलाफ अपराध क्र. 99/2020 धारा 13 जुंआ एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । मण्डला पुलिस द्वारा सभी बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड की भी छानबीन की जा रही है जिनके खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी थाना टिकरीया पुलिस द्वारा की जायेगी ।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकरीया निरीक्षक अमित भाबोर, उनि कमलेश प्रजापति तथा थाना टिकरीया के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


 


टिप्पणियाँ