6 अगस्त 2020 को जन समस्या निवारण संस्थान के द्वारा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने हेतु , संस्था के बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष श्रीनानजी भाई मछार एवं राष्ट्रीय युवा प्रभारी श्री ओम प्रकाश गौतम जी,एवं संसथा के पदाधिकारी बदामीलाल जी गराशिया,पननालालजी हाडा ,सुभाष चंद्र के द्वारा पूरे जिले में निशुल्क करीबन 7000 मास्क का वितरण जिले के प्रजा के बीच किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बांसवाड़ा जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रखर नेता श्री खेमराज जी गरासिया, श्री मुकेश भाई शर्मा (मंडल महामंत्री भाजपा), उप तहसीलदार गांगड़तलाई उपस्थित रहे एवं जनहित के इस कार्यक्रम में एवं मुहिम में योगदान किया
जन समस्या निवारण संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 7000 मार्क्स बांटे