जबलपुर मार्ग पर खाई में जा घुसी बस एक घंटे बाद क्रेन मशीन से निकाली गई



*तेन्दूखेड़ा!* रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे जबलपुर जिले की सीमा अंतर्गत एक बस जो तेन्दूखेड़ा की ओर से जबलपुर की तरफ जा रही थी लेकिन तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग पर पाटन की अंधी मोड़ पर बस चालक का अनियंत्रित खो गया और बस सीधे सड़क उतरकर खाई में जा घुसी लेकिन इस घटना में किसी  को कोई नुकसान नहीं हुआ है वहीं सोशल मीडिया पर जमकर इस घटना की फोटो और जानकारी वायरल हो रही है जब इस संबंध में पाटन क्षेत्र के कुछ लोगों से जानकारी ली गई तो वहां घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस का चालक  शराब के नशे में था और तेज बारिश भी हो रही थी जिसके कारण बस चालक यह मोड़ देख नहीं पाया और यह हादसा हो गया वहीं बस एमपी की नहीं है अन्य प्रदेश की बताया जा रही है इस संबंध में पाटन थाना प्रभारी केशव पटेल ने बताया कि तेज बारिश के कारण बस चालक को मोड़ दिखाई नहीं दिया और खाई में जा घुसा लेकिन बाद में केन मशीन की मदद से बस को निकलवा दिया है 
*केशव पटेल थाना प्रभारी पाटन*



टिप्पणियाँ