देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर जागरूक युवा संघ दमोह द्वारा दमोह के एकमात्र भारत माता मंदिर पर लगातार नौवें वर्ष ध्वजारोहण किया गया एवं नगर पालिका टाउन हॉल स्थित स्वतंत्रता स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया
संघ संयोजक नीलेश चौरसिया ने इस अवसर पर कहा कि असंख्य बलिदानों के पश्चात मिली स्वतंत्रता हम सभी के लिए अमूल्य है यह राष्ट्रीय पर्व हम सभी के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है इस पावन पुनीत पर्व पर हम सभी संघ सदस्यों ने दमोह के एकमात्र भारत माता मंदिर पर ध्वजारोहण कर यह पर्व मनाया है हम लगातार 9 वर्षों से शहर के सबसे ऊंचे स्तर पर ध्वजारोहण करते आ रहे हैं भारत माता मंदिर हम सभी को यह प्रेरणा देता है यदि व्यक्ति कुछ ठान ले तो वह कर सकता है ऐसी ही दृढ़ निश्चय का साक्षी है यह भारत माता मंदिर जो हमारे वरिष्ठओं दृढ़ निश्चय किया था कि शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर मंदिर निर्माण करेंगे और उन्हीं के प्रयासों से आज यह मंदिर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है वरिष्ठओं द्वारा बनाई गई है धरोहर हम सभी सहेज कर रख सकें इसी उद्देश्य के साथ हम समय-समय पर यहां पर विभिन्न आयोजन करते रहते हैं जिससे हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य की याद दिलाता रहे इसी आशा और विश्वास के साथ की प्रत्येक भारतीय अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित और निष्ठावान बना रहे आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
संघ सदस्य मृत्युंजय पाठक सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं हमारे बड़े भाई कपिल सोनी जी का उन्हीं की प्रेरणा और मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहता है मंदिर निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है साथ ही में यहां पर उपस्थित सभी सम्मानीय सदस्यों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि वह सभी इस पुनीत पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अपना महत्वपूर्ण समय और ऊर्जा समर्पित करते हैं
ध्वजारोहण के समय जागरूक युवा संघ संयोजक नीलेश चौरसिया संस्थापक ठाकुर अखिलेश सिंह घोष मृत्युंजय पाठक महेंद्र राठौर शिवा राजपूत सुमेश चौरसिया मनीष सोनी शुभम चौरसिया निक्की जैन अनुज ठाकुर नरेंद्र राठौर आदि सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही
जागरूक युवा संघ ने लगातार नौवें वर्ष भारत माता मंदिर पर किया ध्वजारोहण