हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज का पर्व


डिंडोरी शहपुरा २१अगस्त।। 
पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा तीज का व्रत की माता भगवती की आराधना और माता पार्वती से मांगा पति की लंबी उम्र का वरदान आज के दिन महिलाएं सोलह प्रकार की सिंगार करके नए नए हरी भरी वस्त्र पहन के चूड़िया पायल बिंदी काजल का शृंगार के साथ मेहंदी महावर जो उनके सुहाग की निशानी है मां भगवती को अर्पण करते हैं और स्व्यम उसको प्रसाद के रूप में धारण करती है आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पानी का तक सेवन नहीं करती आज के दिन घरों  में फूल लहरा बांधा जाता है तथा उसकी पूजा की जाती है  पुराणों के मुताबिक रुकमणी ने जब पार्वती जी की अराधना की और भगवान कृष्ण को पति के रूप में मांगा तो पार्वती माता ने उनकी मनोकामना पूर्ण की उनको भगवान श्रीकृष्ण पति के रूप में प्राप्त हुए ,उस दिन से सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता जगत जननी पार्वती जी का पूजन करती हैं  आज के दिन महिलाएं अपने घरों में गुझिया और भांति भांति के पकवान बनाती हैं और बॉस की छुडवा मैं रख कर माता को अर्पित करती हैं और जगत जननी माता पार्वती  से अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मागती हैं कथाओं के अनुसार इस  दिन महिलाओं को पूरी रात जागना पड़ता है एवं जो महिलाएं इस रात्रि में सो जाती हैं कथा के अनुसार उनको अगले जन्म में पशु का जन्म मिलता है यह व्रत कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं जिस प्रकार माता रुकमणी को वन श्री कृष्ण वर के रूप में प्राप्त हुए थे कारी कन्या बच्चे वर की प्राप्ति के लिए रात रखती हैं और निश्चित रूप से जगत जननी माता पार्वती की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है और उनको श्रेष्ठ जीवन साथी पर प्रदान करती हैं


टिप्पणियाँ