हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज का पर्व


डिंडोरी शहपुरा २१अगस्त।। 
पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा तीज का व्रत की माता भगवती की आराधना और माता पार्वती से मांगा पति की लंबी उम्र का वरदान आज के दिन महिलाएं सोलह प्रकार की सिंगार करके नए नए हरी भरी वस्त्र पहन के चूड़िया पायल बिंदी काजल का शृंगार के साथ मेहंदी महावर जो उनके सुहाग की निशानी है मां भगवती को अर्पण करते हैं और स्व्यम उसको प्रसाद के रूप में धारण करती है आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पानी का तक सेवन नहीं करती आज के दिन घरों  में फूल लहरा बांधा जाता है तथा उसकी पूजा की जाती है  पुराणों के मुताबिक रुकमणी ने जब पार्वती जी की अराधना की और भगवान कृष्ण को पति के रूप में मांगा तो पार्वती माता ने उनकी मनोकामना पूर्ण की उनको भगवान श्रीकृष्ण पति के रूप में प्राप्त हुए ,उस दिन से सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता जगत जननी पार्वती जी का पूजन करती हैं  आज के दिन महिलाएं अपने घरों में गुझिया और भांति भांति के पकवान बनाती हैं और बॉस की छुडवा मैं रख कर माता को अर्पित करती हैं और जगत जननी माता पार्वती  से अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मागती हैं कथाओं के अनुसार इस  दिन महिलाओं को पूरी रात जागना पड़ता है एवं जो महिलाएं इस रात्रि में सो जाती हैं कथा के अनुसार उनको अगले जन्म में पशु का जन्म मिलता है यह व्रत कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं जिस प्रकार माता रुकमणी को वन श्री कृष्ण वर के रूप में प्राप्त हुए थे कारी कन्या बच्चे वर की प्राप्ति के लिए रात रखती हैं और निश्चित रूप से जगत जननी माता पार्वती की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है और उनको श्रेष्ठ जीवन साथी पर प्रदान करती हैं


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र