गुम नाबालिक बालक-बालिकाओं के लिये मण्डला पुलिस ने चलाया “आपरेशन तलाश”, एक माह में 15 गुम नाबालिक बच्चों की तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द
जिला मण्डला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां नाबालिक बालक और बालिकाओं के गुमने तथा अपहरण की शिकायतें बड़ी संख्या में पुलिस को प्राप्त होती हैं । गुम बालक बालिकाओं की तलाश करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में मण्डला पुलिस द्वारा माह जुलाई में “आपरेशन तलाश” चलाया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में नाबालिक बच्चो के गुमने तथा अपहरण की शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने मुखबिर तंत्र तथा सायबर सेल मण्डला की सहायता से अभियान के दौरान नाबालिक बच्चों को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
मण्डला पुलिस द्वारा जिलें के सभी थानों में नाबालिक बच्चों की तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया गया तथा थानें पर नाबालिक बच्चों के संबंध में प्राप्त होने वाली हर शिकायत पर सायबर सेल मण्डला की सहायता से तत्परता से कार्यवाही कर नाबालिक बच्चों की तलाश के सभी जरुरी प्रयास किये गये । मण्डला पुलिस द्वारा आपरेशन तलाश के दौरान किये गये विशेष प्रयासों के फलस्वरुप 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस द्वारा कुल 15 नाबालिक बच्चों की तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । इन 15 बच्चों में 02 बालक तथा 13 बालिकाए शामिल है । पुलिस द्वारा सभी मामलों में नाबालिक बच्चों द्वारा तलाश के बाद पुलिस को दिये गये बयानों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा अभियान के दौरान नाबालिक बच्चों को दस्तयाब करने वाली सभी पुलिस टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।