निवास/भानपुर बिसौरा - निवास विधानसभा क्षेत्र से महज 7 किलोमीटर की दूरी में ग्राम भानपुर बिसौरा सुकरी खरखारा मार्ग के बीच में बनी पुलिया से लगभग 3 किलोमीटर दूर खेतों के पास बने एक नाले के उस पार खेत मे लगे आम के पेड़ पर 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली। युवक ग्राम भानपुर बिसौरा निवासी है। युवक का नाम पुन्नूलाल चक्रवर्ती पिता का नाम छोटे लाल चक्रवर्ती बताया जा रहा है।
घटना का विवरण- युवक के परिजनों ने बताया कि 9 तारीख कि रात में युवक ने परिजनों के साथ रात्रि लगभग9:00 बजे करीब घर पर सभी के सांथ खाना खाया है। व युवक कल सुबह लगभग 8:00 बजे से ही अपने घर से गायव था। वही जब युवक दिन भर घर नहीं आया तो उसके परिजनों न शाम से ही यहां वहां उसको ढूंढने की काफी कोशिश की दोस्तों से भी पूछा लेकिन जानकारी नहीं लगी। युवक के पिता छोटेलाल ने बताया। कि उसने उसके फोन पर कई बार फोन किया लेकिन युवाक ने फोन नहीं उठाया।
आज सुबह जब कुछ लोग नाले में मछली मार रहे थे तभी उन्होंने देखा कि पेड़ से कोई व्यक्ति लटका हुआ है तभी वह उसकी जानकारी आकर के गांव में दी और गांव के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे रवि गांव के लोगों ने देखा कि यह गांव का ही युवक पुन्नूलाल चक्रवर्ती है। जिसकी जानकारी उन्होंने उसके पिता छोटे लाल चक्रवर्ती को दी।
जानकारी मिलते ही युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर के देखा तो युवक पेड़ से लटका हुआ था।
वहीं घटना स्थल की जानकारी तत्काल 100 डायल के माध्यम से थाना निवास को दी गई।
वहीं घटना स्थल की जानकारी मिलते ही तत्काल निवास थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। व घटनास्थल का मुआयना किया मुआयना करने के बाद परिजनों से पूछताछ की वहीं परिजनों से किसी पर शंका जाहिर होने की बात भी लेंकिन परिजनों ने कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दी। वहीं युवक की लाश को प्रथम दृष्टया देखने के बाद 1 पहले ही फांसी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
लेकिन इस सुनसान इलाके पर लोगों का आवागमन ना होने के कारण इसकी जानकारी नही लग पाई।
वही मौके पर पहुंची निवास थाना पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया व पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वही अभी कारण पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों के चलते आखिरकार युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की है। वही निवास पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुट चुकी है वह मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect. +916268902646