एक मॉस्क अनेक जिंदगी’’ अभियान प्रारम्भ



मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु ‘’एक मास्क अनेक जिंदगी’’ जन जागरूकता अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाना है। उक्त अभियान अंतर्गत नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। प्रचार-प्रसार रथ को श्रीमती पूर्णिमा (अमित) शुक्ला, नगरपालिका अध्याक्ष श्री प्रदीप झारिया मुख्य, नगरपालिका अधिकारी श्री गिरीश चंदानी, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
कार्यक्रम के बाद क्षेत्र में भ्रमण कर रिक्शा चालक, हाथ ढे़ला चालक, डेरा वाले विभिन्न गरीब लोगों को मॉस्क का दान किया गया तथा मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की समझाईश दी गई है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य्ा अधिकारी सुश्री रूखसार अली, कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक एस.सी.चौधरी उपस्थित थे। श्रीमती पूर्णिमा (अमित) शुक्ला नगरपालिका अध्यक्ष श्री गिरीश चंदानी, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा नगर में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों, बैंक, एन.जी.ओ., सामाजिक संस्थान एवं आम नागरिकों से अपील की गई है नगरपालिका कार्यालय में स्थापित मॉस्क बैंक में अपनी स्वेच्छाानुसार मॉस्क दान कर अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।



 


टिप्पणियाँ