अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही 14.220 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त


*अवैध शराब के विरूद्ध  मण्डला पुलिस की कार्यवाही, थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार ,14.220 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त*


*पंजीबध्द अपराध-*   थाना महाराजपुर अपराध क्रमांक 266 /2020 धारा 34 ए आबकारी एक्ट  


*गिरफ्तार आरोपी-*  1.संजय मरावी पिता रमन सिंह मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी बिनैका तिराहा थाना कोतवाली जिला मंडला
   2. शाहरूख उर्फ प्यारू पिता सलीम कुरैशी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनैका तिराहा  थाना कोतवाली जिला मंडला 


*जप्त सामग्री--* अंग्रेजी शराब 79 क्वाटर 180 एमएल के कीमती 10,270/- रूपये एवं बिना नंबर एक्टिवा 


*घटना का विवरण---*  पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के लिये निर्दशित किया गया है।


इसी तारतम्य में दिनांक 09/08/20 को थाना महाराजपुर पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कुछ लोग मोटर साइकिल में अंग्रेजी अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी महाराजपुर निरी. रामेश्वर ठाकुर द्वारा मुख्य मार्गो एवं चैराहा पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर सायकल को मुखबिर द्वारा बताये अनुसार मोटर साइकिल को रेल्वे क्रासिंग पौड़ी के पास आता देख रोका गया जो आरोपी द्वारा शराब फेककर मौके से फरार होने की कोशिश की जिसे महाराजपुर थाना टिम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी संजय मरावी पिता रमन सिंह मरावी मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी बिनैका तिराहा थाना कोतवाली जिला मंडला, शाहरूख उर्फ प्यारू पिता सलीम कुरैशी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनैका तिराहा थाना कोतवाली जिला मंडला पकड़ा गया जिनसे अंग्रेजी शराब 79 क्वाटर 180 एमएल के कीमती 10,270/- रूपये एवं मोटर साइकिल जप्त कर आरोपियों के विरूध अपराध क्रमांक 266 /2020 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।  


*विशेष भूमिका—* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, उनि किशोर वामनकर, अमर वर्मा, आर. 86 रमेश सिंगरौरे, आर.500 धीरेन्द्र का सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र