अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को किया जप्त


*अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 03 ट्रैक्टरों को किया जप्त*
   मण्डला जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये इस संबंध में लगातार अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । 
   इसी तारतम्य में दिनांक 09.08.2020 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कल्याणी बरकड़े को रात्री गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से थाना कोतवाली क्षेत्र में देवधरा रोड से अवैध रुप से रेत का परिवहन होनें की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा थाना कोतवाली के फोर्स को साथ में लेकर देवदरा रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग लगाई गई । चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 03 ट्रेक्टर ट्रालियों एमपी 51 जी 0748, एमपी 51 एए 0769 तथा एमपी 51 एए 5098 को रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर रोक कर चेक किया गया । पुलिस द्वारा तीनों ट्रेक्टरों के चालकों से ट्रेक्टर ट्राली में रेत परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार की अनुमति होने के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर ट्रेक्टर चालकों द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये । मण्डला पुलिस द्वारा ट्रैक्टरों को अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर तीनों ट्रेक्टरों को विधिवत जप्त कर सुरक्षार्थ थाना कोतवाली पर खड़ा किया गया है तथा ट्रेक्टरों एवं उनके मालिकों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


*सराहनीय भूमिका -* उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कल्याणी बरकडे, सउनि राजेन्द्र हरदहा एवं थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ