*अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, चौकी हिरदेनगर पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जप्त*
मण्डला जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये इस संबंध में लगातार अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 06.08.2020 को चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक गिरिजाशंकर मोहबिया द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से ग्राम पदमी तिराहा मेन रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई । पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 51 एए 8231 में रेत भरी होने के कारण रोककर चेक किया गया । पुलिस द्वारा ट्रेक्टर के चालक राममिलन पिता स्व0 अम्मालाल हरदहा उम्र 32 साल निवासी दिवारा चौकी अंजनिया को रोककर टेक्टर ट्राली में रेत परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार की अनुमति होने के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर ट्रेक्टर चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये । चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर विधिवत जप्त कर सुरक्षार्थ चौकी पर खड़ा किया गया है तथा ट्रेक्टर एवं वाहन मालिक के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रकरण सौंपा गया है ।
सराहनीय भूमिका - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि0 गिरिजाशंकर महोबिया, सउनि मेहंत धुर्वे, प्रआर0 जितेन्द्र मर्सकोले की सराहनीय भूमिका रही ।