दमोह : 10 अगस्त 2020
जिले में आज 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 16 तथा फीमेल 11 मरीज हैं, फीमेल मरीज 16, 18, 21, 28, 28, 37, 39, 43, 44, 45, 49 और 58 वर्ष। मेल मरीज 05, 15, 20, 22, 24, 28, 33, 35, 37, 39, 40, 45, 45, 62 और 65 वर्ष हैं।
इस प्रकार कलुआ मोसीपुरा जबेरा से 02, पटेरा से 04, पथरिया फाटक से 01, बजरिया वार्ड नं. 01 से 01, गढ़ी मुहल्ला बजरिया वार्ड नं. 01 से 01, सिविल वार्ड नं. 04 से 03, मानस पाठ दमोह से 01, असाटी वार्ड 01 पुराना थाना से 08, बांसाकला पथरिया से 01, महावीर वार्ड नं. 22 से 05 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
नर्मदा संदेश दमोह
संवाददाता धर्मेंद्र मिश्रा