दमोह : 13 अगस्त 2020
जिले में आज 07 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 05 तथा फीमेल 02 मरीज हैं, फीमेल मरीज 24 और 75 वर्ष। मेल मरीज 20, 40, 49, 45 और 55 वर्ष हैं।
इस प्रकार बांसा से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, आजाद वार्ड हटा से 02, पठानी मुहल्ला फुटेरा वार्ड नं. 05 से 01, जटाशंकर दमोह से 01, सासा पीएस स्टेशन पथरिया से 01 मरीज हैं। दो मरीजों की मौत हुई हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी .
नर्मदा संदेश दमोह संवाददाता धर्मेंद्र मिश्रा