आज 19 पॉजिटिव केस सामने आए


दमोह : 02 अगस्त 2020


      जिले में आज 19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 12 तथा फीमेल 07 मरीज हैं, फीमेल मरीज 30, 35, 42, 48, 50, 55 और 58 वर्ष। मेल मरीज 8, 16, 18, 24, 26, 28, 40, 42, 43, 45, 50 और 50 वर्ष हैं।


     इस प्रकार  दमोह से 05, हिण्डोरिया से 03, कमला नेहरू वार्ड हटा से 01, भिडारी हटा से 01, पटेरा से 02, बरखेडा से 01, रामपुरा से 01, गउपुरा से 01, बांसा से 01, ईमलाई से 02, नीमखेडा से 01 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी।


 कुल मरीजों की संख्या - 209


 स्वास्थ हुए मरीजों की संख्या- 109


 कुल मृत व्यक्तियों की संख्या - 1


 बचे हुए एक्टिव केस - 99


टिप्पणियाँ