आज 15 पॉजिटिव केस सामने आए


दमोह : 20 अगस्त 2020


            जिले में आज 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 09 तथा फीमेल 06 मरीज हैं, फीमेल मरीज 06, 35, 36, 41, 54 और 63 वर्ष। मेल 06, 22, 28, 33, 35, 40, 44, 53 और 54 वर्ष के मरीज शामिल हैं।


            इस प्रकार विवेकानंद नगर दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 04 से 01, फुटेरा वार्ड नं. 05 से 01, गुंजी से 01, सुरखी हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं. 06 हिण्डोरिया से 01, सृष्टि वार्ड हटा से 01, आजाद वार्ड हटा से 02, वार्ड नं. 14 हिण्डोरिया से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 03, पुराना बाजार नं. 01 से 01, पुराना बाजार नं. 02 से 01 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।


 


टिप्पणियाँ