दमोह. जिले में आज 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 14 तथा फीमेल 01 मरीज हैं, फीमेल मरीज 30 वर्ष। मेल 22, 23, 23, 25, 27, 27, 30, 30, 33, 38, 45, 54, 58 और 65 वर्ष के मरीज शामिल हैं. इस प्रकार वार्ड नं. 11 पथरिया से 01, वार्ड नं. 09 पथरिया से 01, ग्राम रजवास से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 01, फुटेरा वार्ड नं. 04 दमोह से 01, मुकेश नायक कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 03 दमोह से 02, आजाद वार्ड हटा से 02, दमोह से 01 मरीज है। 4 अन्य मरीज पॉजिटिव हैं के पते में ग्राम/शहर का नाम उल्लेखनीय नही हैं, इनमें वार्ड नं. 11 से 01, वार्ड नं. 03 से 01, सिविल वार्ड नं. 02 से 01 एवं 01 अन्य मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी.
आज 15 पॉजिटिव के सामने आए