आज 14 रिपोर्ट्स आई कोरोना पॉजिटिव


दमोह : 12 अगस्त 2020
 जिले में आज 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 08 तथा फीमेल 06 मरीज हैं, फीमेल मरीज 21, 23, 42, 44, 45 और 65 वर्ष। मेल मरीज 22, 26, 28, 36, 38, 45, 50 और 58 वर्ष हैं। 
            *इस प्रकार राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, जिला जेल दमोह से 01, बटियागढ़ क्षैत्र से 03, नियर ट्री कुडेरिया से 01, टडन बगीचा दमोह से 02, तीन गुल्ली दमोह से 01, फुटेरा वार्ड 03 दमोह से 01, अजाद वार्ड हटा से 01, दमोह क्षेत्र से 02, गढ़ी मुहल्ला बजरिया वार्ड नं. 01 से 01, मरीज हैं*


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र