आज 14 रिपोर्ट्स आई कोरोना पॉजिटिव


दमोह : 12 अगस्त 2020
 जिले में आज 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 08 तथा फीमेल 06 मरीज हैं, फीमेल मरीज 21, 23, 42, 44, 45 और 65 वर्ष। मेल मरीज 22, 26, 28, 36, 38, 45, 50 और 58 वर्ष हैं। 
            *इस प्रकार राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, जिला जेल दमोह से 01, बटियागढ़ क्षैत्र से 03, नियर ट्री कुडेरिया से 01, टडन बगीचा दमोह से 02, तीन गुल्ली दमोह से 01, फुटेरा वार्ड 03 दमोह से 01, अजाद वार्ड हटा से 01, दमोह क्षेत्र से 02, गढ़ी मुहल्ला बजरिया वार्ड नं. 01 से 01, मरीज हैं*


टिप्पणियाँ