आज 06 पॉजिटिव केस सामने आए


दमोह : 01 अगस्त 2020


       जिले में आज 06 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 02 तथा फीमेल 04 मरीज हैं, फीमेल मरीज 20, 20, 40 और 46 वर्ष। मेल मरीज 44 और 45 वर्ष हैं। 02 मरीज दमोह से जिनकी जानकारी अप्राप्त है।


     इस प्रकार सानोदा बटियागढ़ से 01, कनोरा से 01, मेनवार से 01 एवं महावीर वार्ड पुराना बाजार दमोह से 01 मरीज हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने  दी.


नर्मदा संदेश समाचार - दमोह


संवाददाता - धर्मेंद्र मिश्रा


टिप्पणियाँ