मण्डला 12 अगस्त 2020
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत फेस टू फेस प्रशिक्षण कराना संभव नहीं है। विभाग द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन गतिविधियों के आधार पर जिले के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालयों में अध्यापन करने वाले शिक्षकों के लिए प्रतिमाह सामान्य शैक्षणिक और विषय विशिष्ट सामग्री पर प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे । अगस्त माह में ये प्रशिक्षण दिनांक 10 अगस्त से 17 अगस्त तक होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण 2 घंटे का होगा । इन प्रशिक्षणों के अंतर्गत ’हमारा घर-हमारा विद्यालय” योजना के माध्यम से किए जा रहे शिक्षण की व्यवस्था की शिक्षकवार, विषयवार समीक्षा की जाएगी। साथ ही शिक्षकों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत आ रही विषय व शिक्षण संबंधी समस्याओं का चिन्हांकन और समाधान भी किया जाएगा। पिछले सप्ताह पढ़ाई गई विषयवस्तु की समीक्षा के साथ ही अगले सप्ताह एवं माह में पढ़ाए जाने वाले अध्यायों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । विद्यार्थियों तक पाठ्यसामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना ,ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, नोट्स का जांचकार्य , छात्रों की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान , साप्ताहिक मूल्यांकन,शिक्षकों द्वारा रखे जाने वाले दैनिक व साप्ताहिक रेकॉर्ड, शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले नवाचार भी इस प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु होंगे ।
शक्ति पटेल, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाईस्कूल मांद इन प्रशिक्षणों में सहायक नोडल होंगे तथा वे शिक्षकों को डिजीलेप के माध्यम से अध्यापन तथा ऑनलाइन टेस्ट लेने की तकनीकों को समझाएँगे । इसी क्रम में 10 अगस्त को अंग्रेजी , हिन्दी एवं संस्कृत विषयों के शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ । अंग्रेजी में शिक्षक अखिलेश उपाध्याय, शिवशंकर पाण्डेय एवं चौनसिंह खुसरो ने डिटर्मिनर्स के बारे में समझाया । हिन्दी में शक्ति पटेल ने काव्य , साहित्यिक परिचय एवं समास के बारे में विस्तार से समझाया तथा संस्कृत में प्रमोद शुक्ला एवं डॉ. कमलेश हरदहा ने संधि के बारे में विस्तार से प्रजेंटेशन दिया । इन सभी प्रशिक्षणों में मंडला और डिंडौरी जिले से शिक्षकों ने अपनी उपस्थिती दी । अंग्रेजी के प्रशिक्षण में 135 , हिन्दी में 191 तथा संस्कृत में 191 शिक्षक उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग इकबाल खान, सुमित कुशवाहा एवं अंकुश चौरसिया का रहा।
17 तक होगा शिक्षकों का ऑनलाइन शैक्षिक प्रशिक्षण