15 दिन में कोरोना के 10 मरीज स्वस्थ हुए 5 वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोना से स्वस्थ मेट्रो हाॅस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं को सराहा
जबलपुर - कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 15 दिनों में 10 मरीजों को स्वस्थ करके डिस्चार्ज किया गया जिसमें 80 वर्ष के बुर्जुग भी शामिल है। जवाहर गंज निवासी 68 वर्षीय बुर्जग मायोथैसिया ग्रेविस की बीमारी से पीड़ित थे जिनकी इम्यूनिटी सप्रेस थी 10 दिन भर्ती रहने के बाद स्वस्थ रहकर डिस्चार्ज हुए वहीं 80 वर्षीय रीवा निवासी बुर्जुग ने भी कोरोना से जंग जीती। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में अधिकांश की स्थिति गंभीर थी एवं अधिकांश के फेफड़ो में कोरोना के कारण गंभीर निमोनिया का सकं्रमण था।
वही करेली निवासी 70 वर्षीय बुर्जुग जो बी. पी., डायबिट़ीज एवं निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित थे इनको गंभीर अवस्था में दिनांक 23/07/2020 को भर्ती कराया गया था। दिनांक 26/07/2020 .से वेटिलेटर पर थे,चिकित्सको ने काफी अथक प्रयास किये। जो 13 दिन तक लगातार जारी रहे । वेटिलेटर पर गंभीर स्थिति में थे जिनकी आज 16वें दिन कोरोना से फेफडो में गंभीर संक्रमण के कारण मृत्यू हो गई।
वर्तमान में कोरोना के कन्फर्म केस जिनकी पाॅजीटिव रिपोर्ट आ चुकी है कुल 15 है।