यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही,चेकिंग के दौरान 105 वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही


 


  जिला मण्डला में अनलाक 2 की प्रक्रिया के दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, फरार बदमाशों की धरपकड तथा आदतन अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिये मण्डला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा चोरी के वाहनों पर अपराध करने की नियत से घुमने वाले आदतन बदमाशों को पकड़ने के लिये विशेष रुप से चेकिंग करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही जिले में वाहन दुर्घटना के मामलों में कमी लाने तथा आमजनता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरुक करने के नियमित रुप से चेकिंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । 
  इसी तारतम्य में दिनांक 26.07.2020 एवं 27.07.2020 को मंडला पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिलें में विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर घुमने वाले संदिग्धों की चेकिंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया । इस कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा शहर एवं देहात क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग समय पर औचक रुप से नाकाबंदी करते हुए वंहा से गुजरने वाले संदिग्धों को रोककर उनकी तलाश ली गई तथा उनके द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के कागजात भी चेक किये गये ।  मण्डला पुलिस द्वारा अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई । उक्त अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही में थाना यातायात द्वारा 52 वाहनो पर कार्यवाही कर 16500/- रुपये, थाना निवास द्वारा 39 वाहनो पर कार्यवाही कर 14500/- तथा थाना मोहगांव द्वारा 14 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 4750/- रुपये का जुर्माना वसुल किया गया तथा उक्त वाहनों चालकों को आईंदा नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई । इस प्रकार विगत दो दिनों में जिलें में कुल 105 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 35750/- रुपये का जुर्माना मण्डला पुलिस द्वारा वसुल किया गया है ।


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र