विकास खण्ड नारायणगंज के अन्तगॅत ग्राम पंचायत खमरिया के ग्राम किकरामाल मे एक किसान श्री छत्तरसिंह वरकड़े पिता मनोहर सिह को खेत में कार्य करते समय केरेन्ट लगने से मौके पर ही मौत हो गईं गई।
इससे पहले भी करंट लगने से एक बैल खत्म हो गई थी जिसकी सूचना लिखित में थाने और विद्युत विभाग में दी गई थी परंतु वर्तमान तक विधुत विभाग की तरफ से उसमें सुधार कर नहीं किया गया था जिससे फिर एक किसान की हुई मौत।
विधुत विभाग की अनेक जगह लापरवाही देखने मिल रही इसी प्रकार ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम खैरी में भी इसी प्रकार से पिछले साल बिजली केN खंभे से तार टूट कर नदी में गिर गया था जिससे पांच भैसों को करंट लग गया था इसकी सूचना बिजली के जे ई को मैन स्वयं दी थी पर विभाग ने अभी तक इस पर कोई सुधार कार्य नही किया ।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect. +916268902646