*मध्यप्रदेश के नौरादेही अभ्यारण्य की मोहली वनपरिक्षेत्र की आंखीखेड़ा बीट का मामला
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/दमोह!* दमोह जिले के नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत आने वाले मोहली वनपरिक्षेञ की आंखीखेड़ा वनचौकी में मगंलवार की रात करीब 12:30 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने वनचौकी पर फायरिंग कर हमला कर ड्यूटी पर तैनात वनकर्मियों से मारपीट कर लूट को अंजाम दिया घटना दमोह और सागर जिले की सीमा पर आंखीखेड़ा गांव की है सूचना पर जब तक रहली और दमोह की पुलिस पहुंची तब तक आरोपित फरार हो चुके थे पुलिस वन विभाग की टीम पूरी रात उनकी खोजबीन करती रही लेकिन कोई सुराग नहीं लगा बुधवार की सुबह सागर एसपी अमित सांघी और एएसपी विक्रम सिंह भी वारदात के बाद मौका मुआयना करने पहुंचे व वनकर्मी व अन्य से पूछताछ कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस चौकी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई अधिकारियों के अनुसार आरोपित नकदी और सरकारी बंदूक और कारतूस लूट ले गए है लेकिन सूत्रों के मुताबिक आरोपित कारतूस नहीं बल्कि सरकारी बंदूक ही लूट ले गए थे वनचौकी में वनकर्मी राजेश साहू और डिप्टी रेंजर प्रकाश सिंह गौड़ ड्यूटी पर थे तभी आरोपित चार पहिया वाहन से आए थे और वनचौकी पर फायरिंग और पथराव करने लगे आरोपित खिड़की से घुसे और दोनों वनकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी वहीं समिति श्रमिक प्रधान सिंह जान बचाकर भाग निकले
जब तक वनकर्मी स्टाफ को सूचना देते आरोपित मारपीट कर पांच हजार रुपये व सरकारी बंदूक व कारतूस लूटकर ले गए घटना की सूचना मिलते ही झापन रेंज का अमला मोहली और बलेह पुलिस के साथ दमोह जिले की तेन्दूखेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन आरोपित नहीं मिले घटना के बाद रात में ही तेन्दूखेड़ा तेजगढ़ और इमलिया चौकी पुलिस भी पूरी रात आरोपितों की खोजबीन करती रही वहीं दूसरी ओर सागर एसपी अमित सांघी के अनुसार वनकर्मियों से वारदात के संबंध में पूछताछ की है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं प्रथम दृष्टया वनकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई से भड़के किसी व्यक्ति द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का अंदेशा है जल्द ही वनचौकी पर हमला करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिया जाएगा
*नौरादेही एसडीओ का कहना वैन से आए थे हमलावर*
नौरादेही अभ्यारण्य एसडीओ एसआर मालिक के अनुसार हमलावर एक वैन से वनचौकी पहुंचे थे व वनकर्मियों द्वारा बाइक पकड़ने की बात कर देख लेने का कह रहे थे उन्हीं में से एक बदमाश ने बात करते करते फायर कर दिया मारपीट और फायरिंग से घबराकर वनकर्मी वहां से भाग गए तब बदमाश बंदूक कारतूस और नकदी लूट ले गए बताया जाता है कि इससे पहले भी वनक्षेत्र के सर्रादेही में लकड़ी चोरों ने एक ग्राम सेवक के रोकने पर उसके साथ मारपीट कर दी थी
*इनका कहना*
इधर इस संबंध में रहली एसडीओपी अनुराग पांडेय ने बताया कि मामला बुधवार की शाम दर्ज करने के बाद घटना स्थल का मुआयना किया गया है अंधेरा होने के कारण चौकी में मौजूद वनकर्मी भी कुछ ठीक से नहीं बता पा रहे हैं
*इनका कहना*
आधा दर्जन आरोपित मंगलवार रात वनकर्मी में घुसकर दो वनकर्मियों से मारपीट कर पांच हजार रुपये नकद और सरकारी बंदूक के कारतूस लूटकर ले गए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है आरोपियों की तलाश की जा रही है
*नवीन गर्ग डीएफओ नौरादेही सागर*