टिकटोक बैन होने से पहले वीडियो बना रही थी महिला पीछे से डॉग ने किया हमला


 


बैन होने से पहले लोगों को टिकटॉक वीडियो बनाने का ऐसा क्रेज था कि वे कहीं भी मोबाइल पकड़कर वीडियो बनाना शुरू कर देते थे। कई बार पब्लिक पार्क में तो कई बार सोसायटी के गेट पर। हालांकि कई बार ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है। एक महिला के साथ तो ऐसा ही हुआ है। महिला टिकटॉक वीडियो बना रही थी और अचानक कैमरे में कुछ ऐसा रेकॉर्ड हुआ कि वीडियो वायरल हो गया।










 









दरअसल एक महिला अपनी सोसायटी में 'रेस' फिल्म के गाने 'जरा-जरा टच मी टच मी' गाने पर डांस कर रही थी। जब महिला गाने पर डांस कर रही थी, तभी अचानक पीछे से एक कुत्ते ने आकर उसे काट लिया। यह वाकया कैमरे में रेकॉर्ड हो गया और वीडियो वायरल हो गया। टिकटॉक के बाद इस वीडियो को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी देखा गया है। आप भी देखिए वीडियो...


https://twitter.com/kamleshksingh/status/1277826303907950593?s=19








वीडियो में दिख रहा है कि महिला डांस करती है और अचानक से एक कुत्ता आकर उसे काट लेता है। इसके बाद महिला ने एक और वीडियो बनाकर बताया कि उसे कुत्ते ने कितना काटा है। वीडियो में एक शख्स महिला से कहता है कि कई बार कहा है रास्ते में डांस मत किया कर। आज कुत्ते ने काट लिया है। अब इंजेक्शन लगवाने पड़ेंगे। 


 

मालूम हो, हाल ही में भारत सरकार ने टिकटॉक, हेलो, ब्यूटीप्लस, शेयरइट, कैमस्कैनर सहित 59 चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। हालांकि लोगों को सबसे अधिक प्रभावित टिकटॉक बैन ने किया है। कई लोग इस बैन से खुश हैं तो जिन्होंने इसके दम पर पैसा और शोहरत कमाई थी, वे काफी दुखी हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र