थाना टिकरिया परिसर मे धोखाधड़ी की शिकायतों के निराकरण के लिये एक दिवसीय विशेष शिविर

h


थाना टिकरिया परिसर मे धोखाधड़ी की शिकायतों के 


 नारायणगंज - थाना परिसर टिकरिया में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चिटफंड कंपनियों कोआपरेटिव फ्रॉड, स्व सहायता समूह,  नौकरी लगवाने  के नाम व अन्य धोखाधड़ी शिकायतों के संबंध में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
 थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा बताया गया चिटफंड कंपनियों द्वारा फ्रॉड कोऑपरेटिव सोसाइटी, समूह के नाम पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं इससे संबंधित अन्य विषयों पर आम जनता द्वारा अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करवाई जा सके एवं उक्त शिकायतें पुलिस एवं संबंधित विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जा सके जिस उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गयाम जिससे पीड़ित लोगों को राहत मिल सके दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की  जाएगी।
 इस दौरान तहसीलदार देवी प्रसाद चक्रवर्ती, टिकरिया थाना प्रभारी अमित कुमार भावरे, अर्जुन सिंह उइके सरपंच सहित समस्त थाना स्टाफ रहा मौजूद।


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646


टिप्पणियाँ