थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने नगर भ्रमण कर लोगों को (पढ़ें पूरी खबर)


नरायणगंज मे थाना टिकरिया थाना प्रभारी व तहसीलदार  ने नगर मे भ्रमण कर  लोगों को मार्क्स लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाइश। 


नारायणगंज- मंडला जिला के नारायणगंज तहसील में नारायणगंज नगर में थाना टिकरिया के थाना प्रभारी और नारायणगंज  तहसील की तहसीलदार के द्वारा नगर में भ्रमण कर आम लोगों को मार्क्स लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश देते हुए उन्हें समझाइश दी तथा नारायणगंज नगर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।  वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए केस के प्रति सजगता बरतने की समझाइश देते हुए प्रशासन अलर्ट में है।  लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया जा रहा है।  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी ना फैले तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सक्ति के साथ प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। 
भारत के अंदर बढ़ते हुए कोरोना के केस के मद्देनजर प्रशासन तथा शासन दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं। 


*नर्मदा संदेश समाचार मंडला*
*संवाददाता-आलेख तिवारी*
*contect-+916268902646*


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र