थाना निवास परिसर मे धोखाधड़ी की शिकायतों के निराकरण के लिये एक दिवसीय विशेष शिविर का किया गया आयोजन


कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को पूरे जिले के प्रत्येक थानों की तरह थाना निवास में भी चिटफंड कंपनियों के द्वारा किए जा रहे।  फ्रॉड ऐसे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके लंबित मामलों के निपटारे के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार निवास एवं नवागत टी आई की अध्यक्षता में कार्यक्रम को संपन्न किया गया।  जिसमें बारी बारी से सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा क्षेत्र विशेष में वर्तमान समय में तकनीकी के माध्यम से जो कई प्रकार के फ्रॉड आम जनता के साथ किए जा रहे हैं।  उनके बारे में पुलिस विभाग के अधिकारियों के सामने उन मामलों को उठाया गया और बताया गया।  कि किस-किस प्रकार से कई लोग ग्रामीण अंचलो मे रहने वाले भोले भाले लोगों को फोन के माध्यम से या चैन सिस्टम के माध्यम से प्रलोभन देकर उनकी जिंदगी भर की कमाई को एक झटके मे साफ कर ली जाती इस तरह  से ठगी का कारोवार चल रहा है। जिसकी समय-समय पर पीड़ित व्यक्तियों द्वारा थाने में सूचना भी दी जाती रही है। ऐसे मामलों में यथासंभव लगाम लगाने के लिए आवश्यकता सभी के द्वारा महसूस की गई। और इसके साथ ही समाज में जागृति लाना जिससे लोग स्वयं ऐसे ठगों से सावधान रहें।  इस ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन एवं आम जनता के द्वारा समुचित प्रयत्न की महत्ता पर जोर दिया जाए। 


 


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र