मंडला- पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन मे अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में चौकी अंजनिया में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मानिकपुर में एक युवक हाथ में तलवार लेकर अपने ससुराल के लोगों को डरा धमका रहा है व गाली गलौंच कर रहा है, सूचना पर अंजनिया पुलिस द्वारा ग्राम मानिकपुर पहुंचकर देखा तो एक युवक अपने हाथ में तलवार लिए लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ की युवक ने अपना नाम अरविंद दास मोगरे निवासी कोटा सांगवा थाना महाराजपुर बताया। जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे में रखी तलवार को जप्त किया व चौकी लाकर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की व न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, सुशील डहेरिया आरक्षक गणेश परस्ते मोजूद रहे।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect- +916268902646