समस्त कोरोना फाइटर्स के लिए इतना कुछ कर रहा है शासन एवं प्रशासन सिर्फ पत्रकार क्यों अछूते हैं - jump


 


JUMP जबलपुर ने की CMHO से की मुलाकात 


आज जो हालात पूरे देश शहर की है इस घातक वायरस की वजह से जहाँ लोग घर से निकलने से भ डर रहे है , वही अपने कर्म को पहले रखते हुए डॉक्टर पुलिस कर्मियों के साथ शहर के पत्रकार भी कम नही है।कोरोना की शुरुवात से लेकर आज तक यदि किसी भी परिस्थिति में नज़र डाली जाए ,तो आपको कोरोना वारियर के रूप में सजग और निष्काम भावना से ओतप्रोत पत्रकारों को देखा ही होगा। जिन जगहों में मेडिकल की टीम भी साजो सामान के साथ भी जाने से घबराती थी।वहां सच्चे कोरोना वारियर्स हमारे पत्रकार बंधु बिना किसी संकोच के पहुंच कर रिपोर्टिंग करते नज़र आये।और जनमानस को हर अच्छी बुरी परिस्थितियों से अवगत कराया। लेकिन क्या किसी ने भी पत्रकारों की सुरक्षा का ध्यान रखा......जबाब आएगा नहीं....


Jump जबलपुर की टीम ने CMHO से की मुलाकात...


पत्रकारों के हितों और उनके सम्मान की लड़ाई के लिए दिनरात तत्पर रहने वाले संगठन ने इस बार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारिया से इस विषय मे गहन चर्चा की....
जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (jump) की जबलपुर टीम ने जिले के पत्रकारों की व्यथा को उजागर करते हुए। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किये जाने एवं अन्य सुविधाएं मुहैया किये जाने की तरफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारिया का ध्यान आकर्षण किया।


Jump जबलपुर ने CMHO से पत्रकारों को सुविधा दिए जाने की बात की


जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (jump) से प्रदेश सचिव विलोक पाठक के मार्गदर्शन में जबलपुर के जिला अध्यक्ष विकास सोनी ने अपने सहयोगी,उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला महामंत्री सुरजीत सिंह, गौरव सक्सेना के साथ मिलकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर पत्रकारों को जल्द से जल्द मास्क, सेनेटाइजर,ग्लब्स और प्रतिरोधकता बढ़ाने वाली दवाओ को दिए जाने की मांग की।


जल्द ही शिविर के माध्यम से पत्रकार होंगे लाभान्वित-CMHO


जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (jump) के जिलाध्यक्ष विकास सोनी से बातचीत के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारिया ने इस आपदा काल मे पत्रकारों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ..... पत्रकारों के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही एक शिविर लगाकर समस्त पत्रकारों को कोरोना प्रोटेक्शन हेतू मास्क सेनेटाइजर एवं अन्य सामग्री वितरित की जाएगी।



टिप्पणियाँ