रुपयों के लालच में 11 लाख का एग्रीमेंट कर अपनी पत्नी को किया पड़ोसी के हवाले


लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार


बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया, कलयुग में सच होती कहावतें, पैसे की ताकत के आगे मानवता ने तो  पहले ही दम तोड़ दिया है, और अब रिश्ते नाते भी लालच के आगे लाचार नजर  आते हैं......


मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि पति द्वारा रुपयों की ख़ातिर उसे पड़ोसी को सौंप दिया गया और बाक़ायदा एग्रीमेंट करा कर पड़ोसी के साथ रहने की मंज़ूरी दी गई। महिला के इस आरोप पर अब इंदौर की महिला थाना पुलिस जांच कर रही है।


इंदौर के अनूप नगर की रहने वाली महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसके पति ने रुपयों की खातिर 11 लाख रुपए का एक एग्रीमेंट तैयार कराया और पड़ोसी के साथ रहने पर मजबूर किया। पड़ोसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला प्रेगनेंट हो गई। जब महिला इस पूरे मामले से दुखी हुई तो उसने इसकी शिकायत इंदौर के महिला थाना पुलिस को की। महिला द्वारा एग्रीमेंट भी पुलिस को दिए गए हैं। अब तक महिला के पति इस मामले में कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर दोषी पर कार्रवाई करेगी।


पड़ोसी से 11 लाख रुपये लेने की हुई बात


पति द्वारा पत्नी को पड़ोसी के पास भेजने के बाद महिला गर्भवती हो गई और उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद पति ने दोबारा से लिखा-पढ़ी की और पड़ोसी से 11 लाख रुपये लेने की बात कही गई। बाद में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद होने लगा तो पत्नी ने पति व स्वजन के खिलाफ थाने में शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पति द्वारा करवाए अनैतिक कार्य की पोल सबके सामने आ गई।


बात तब बिगड़ी जब पति ने पड़ोसी के बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया। महिला द्वारा सास ससुर और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच इंदौर पुलिस कर रही है। इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि मामला गंभीर है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र