जबलपुर से मनेरी जा रहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
जानकारी अनुसार गैस सिलेंडर से भरा ट्रक क्रमांक NL-01-Q 7556 जबलपुर से मनेरी की तरफ जा रहा था। की तभी बरेला से 3 किलोमीटर दूर पुरवा के पास अचानक गैस से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक के पलटते ही ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है।
पूरी घटना बीती रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।
सुबह के वक़्त स्थानीय लोगो द्वारा इस घटना की जानकारी बरेला थाने को दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचा और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत और क्रेन की मदद से गैस वाले टैंकर को रास्ते से अलग करवा कर मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
वही जब स्थानीय लोगो को गैस सिलेंडर पलटने की जानकारी लगी। तो देखते ही देखते बड़ी तादात में ग्रामीण ट्रक को देखने को लोगों की भीड़ बड़े तादात मे जमा हो गई। इससे पहले कोई बड़ी दुर्घटना होती सुचना प्राप्त होते ही बरेला पुलिस ने अपनी सक्रियता देखते हुऐ घटना स्थल पर पहुंच गई। व बड़ी दुघटना होने से बच गई।
मुख्य मार्ग पर खडे होकर देख रहे लोगों गको रास्ते से हटाते हुए घटना स्थल वाले मार्ग को सुचारू रूप पुलिस प्रशासन ने मार्ग को चालू करवाया।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect.+916268902646