नारायणगंज नगर में कुछ साल पहले बस स्टैंड में प्रतिक्षालय शौचालय तथा दुकानों का निर्माण किया गया परंतु निर्माण कार्य पूर्ण पूर्ण होने के 4 सालों बाद भी ना ही वह दुकाने और ना ही सुलभ शौचालय को खोला गया जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच चल रही राजनीति के चलते ग्रामवासी और बस स्टैंड में बाहर से आने वाले वाहनो में आने वाले लोग बहुत ही परेशान हैं
ना ही नगर के जनप्रतिनिधियों और ना ही प्रशासन का इस पर कोई ध्यान है सीधी सीधी बात यह है। कि अब जो कंपलेक्स बन चुका है। और जो प्रतीक्षालय बना है वह धीरे-धीरे जर्जर होते जा रहा है और जो कि राजनीति की भेंट चढ चुका है।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect-+916268902646