प्यारे मियां अब पुलिस को प्यारे



20 से ज्यादा युवतियों का कर चुका रसूदखोर यौन शोषण करने वाले मिया प्यारे भोपाल से पुलिस कि हत्थे चढ़ गए एवं शुक्रवार को अदालत ने पेश किया गया।
नाबालिक लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां 20 से ज्यादा युवतियों को की  आबरू के साथ खिलवाड़ कर चुका है। एसपी साइन कृष्णा ने बताया अब तक इस मामले में 20 से ज्यादा युवतियों के परिजनों ने प्यारे मियां के खिलाफ उनकी बच्चियों से खिलवाड़ करने की शिकायत की है। पुलिस इन सभी मामलों में बयान के आधार पर केस दर्ज करेगी अदालत से रिमांड k बाद पुलिस को 22 जुलाई तक रिमांड मिली है रसूखदार पर चुप्पी श्रीनगर से लाने के बाद पुलिस ने प्यारे मियां से पहली रात क्राइम ब्रांच और नए कंट्रोल रूम में 6 घंटे तक पूछताछ की इसमें चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई पुलिस को भोपाल देवास और आस्था में  प्यारे की 46 संपत्तियां मिली हैं पुलिस के सवाल पर प्यारे ने कहा हां मैं शराब और खाने पीने का शौकीन हूं इसलिए घर पर डांस बार  बनवा रखा था संपत्ति और पूंजी के सवाल पर कहा मछली के पैसे और लाटरी बेचने से हुई आमदनी से मैंने प्रापर्टी खरीदी है शहर के कौन लोग थे जो युवतियों का डांस देखने अंसल अपार्टमेंट आते थे इस सवाल पर आरोपित अब तक चुप है इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की सहायता लेकर आमदनी और खर्च का हिसाब किताब करेगी। एक तरफ जहां लड़कियों को सुरखाका वादा किया जाता है वहीं दूसरी ओर इन जैसे घिनौने लोग समाज के लिए कलंक बन रहे हैं।


टिप्पणियाँ