पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारी


*मण्डला पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारी, जिले के सभी थानों में शांति समिती की बैठकों का आयोजन कर त्यौहारों के संबंध में शासन के नियमों का पालन करने और संक्रमण से बचाव के संबंध में दी गई समझाईश*


मण्डला जिलें में आने वाले समय में त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना तथा शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करवाते हुए जिलें में शांतिपूर्वक ढंग से सभी त्यौहारों का आयोजन सुनिश्चित करने के लिये मण्डला पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए आगामी त्यौहारों को लेकर म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए आगामी त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजनता को जागरुक करने के निर्देश जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को पूर्व में दिये जा चुके है । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों की तैयारियों के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिती के बैठकों का आयोजन भी थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा कर दिया गया है ।
इसी तारतम्य दिनांक 28.07.2020 को जिले के थाना बम्हनी, थाना नैनपुर, थाना घुघरी, थाना महाराजपुर, थाना मवई, थाना निवास, चौकी टाटरी, चौकी पिंडरई, चौकी मनेरी एवं चौकी अंजनिया में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । थाना एवं चौकी परिसरों में आयोजित की गई बैठकों में संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों, कार्यपालक दण्डाधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों के अतिरिक्त थाना एवं चौकी क्षेत्र के सभी धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक तथा शांति समिती के सदस्य उपस्थित रहें । बैठक में म.प्र. शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये त्यौहारों के दौरान पालन हेतु जारी निर्देशों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन ना करने, किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलुस या रैली नही निकालने, सार्वजनिक स्थानों पर मुर्ति, पांडाल अथवा झांकी नही लगाने, किसी भी धार्मिक स्थल पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठे नही होने, धर्मस्थलों पर पूरे समय फेसमास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा विवाह समारोह एवं अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों में 20 से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित नही होने आदि की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित लोगों को दी गई । मण्डला पुलिस द्वारा शांति समिती की बैठकों में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से क्षेत्र की आमजनता को शासन की गाईडलाईन का पालन करते हुए धार्मिक त्यौहारों को अपने अपने घरों में मनाने एवं कोरोना से रोकथाम के लिये प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की समझाईस देने की अपील भी की गई । बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा अनलाक के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों, चिटफंड कंपनियों से संबंधित तथा अन्य धोखाधड़ी के अपराधों एवं अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर भी गणमान्य नागरिकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा जनता की ओर से भी आगामी त्यौहारों, अपराधों पर नियंत्रण, कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों आदि विषयों पर सुझाव प्राप्त किये गये । 
पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्राम सभाओं, जनसंवादों तथा अन्य माध्यमों से आमजनता को कोरोना से बचाव एवं अपराधों से बचाव और सुरक्षा के संबंध में जागरुक करने तथा क्षेत्र की जनता से जीवंत संवाद स्थापित करने के लिये निर्देशित किया गया है साथ ही शांति समिती के सदस्यों एवं नगर तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से आगामी त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा शासन के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं ।



टिप्पणियाँ