प्रधान आरक्षक की नदी में डूबने से हुई मौत


दमोह : तेजगढ़ थाना अंतर्गत एक हादसे में नदी में डूब जाने से एक प्रधान आरक्षक की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यह प्रधान आरक्षक लकलका के कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहा था. वही ड्यूटी खत्म होने के बाद नदी में नहाने गया था. जहां पर हुए हादसे में वह पानी में डूब गया और 4 घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका. आरक्षक की मौत कैसे हुई और इसके पीछे कारण क्या था, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरक्षक के नदी में डूब जाने की खबर लगते ही पुलिस के मुखिया हेमंत चौहान, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली.





कोरोना के लिए बनाए गए कंटेंटमेंट जोन थाना तेजगढ़ अंतर्गत ग्राम लकलका में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल नत्थू सिंह आदिवासी की नदी में डूबने से मौत हो गई. नदी में नहाते समय पैर फिसल कर डूबने की आशंका जताई रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही आपदा प्रबंधन की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया. दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह घटनास्थल पर मौजूद रहे. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.


नर्मदा संदेश दमोह


संवाददाता धर्मेंद्र मिश्रा


टिप्पणियाँ