फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को मिली सफलता

  •  फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान में मण्डला पुलिस को मिली सफलता, 08 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


जिला मण्डला में अनलाक की घोषणा के बाद से ही मण्डला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इसी अभियान के अंतर्गत जिले के पूर्व में घटित अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्यवाही करने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।  मण्डला पुलिस द्वारा अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मंड़ला के निर्देशन में गिरफ्तारी वारंटो तथा स्थायी वारंटो की तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक श्री अशोक कुमार मरावी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वर्षों से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।  माननीय बाल न्यायालय के प्रकरण क्र . 36/2012 एवं थाना घुघरी के अपराध क्रं . 119/2011 धारा 376,506 ताहि . के मामले मे फरार स्थाई वारंटी लक्ष्मण सिंह गोंड पिता छत्तर सिंह गोंड  निवासी छाता थाना घुघरी जिला मण्डला की तलाश पतासाजी पूर्व मे की गई थी जो लगातार फरार चल रहा था । आज पुलिस को मुखबीर के मिली सूचना के बाद घुघरी पुलिस द्वारा ग्राम छाता में घेराबंदी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक मरावी, उनि . कुंदन मानेश्वर , प्र.आर .60 ढोलूराम मरावी , आर .123 धरम आर . क्र . 392 गणेश मरावी व आर . चालक महेन्द्र परते की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।


टिप्पणियाँ