पत्रकारों से अभद्रता बरदास्त नहीं की जाएगी -JUMP ने सौंपा सांसद को ज्ञापन

ग्वारीघाट थाने क्षेत्र कि पुलिस ने पत्रकार के साथ अभद्रता कर एक स्वस्थ समाज को कलंकित करने की कोशिश की। पत्रकार कभी भीड़ का हिस्सा नहीं होता इतिहास के पन्नो में भी इन्हें दूत कहा गया जो संचार का माध्यम थे जिन्हें विशेष सुरक्षा भी दी जाती थी परंतु आज के समय में पत्रकारो को प्रशासन द्वारा ही नीचे नज़र से देखा जा रहा है जो की शर्मिंदा करने वाली बात है।
 
जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश कि जबलपुर इकाई में प्रदेश सचिव श्री विलोक पाठक जी के नेतृत्व जबलपुर अध्यक्ष विकास सोनी (सराफ) ने अपनी जबलपुर इकाई के साथ सांसद राकेश सिंह जी से सौजन्य भेंट कर,पत्रकारों के साथ हो रही बदसलूकी की घटनाओं पर गहन चर्चा की।


जबलपुर जिले में एक दो नहीं बल्कि ऐसी दर्जनों घटनाएं है। जिनमे पत्रकारों को फील्ड पर कार्य के दौरान अपमानित होना पड़ा है। इन्ही सभी बातों को लेकर चर्चा के दौरान सांसद -राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं काफी निंदनीय है। जो कि प्रशासन के साथ हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर डटे रहते है। ऐसे में पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार होना बर्दास्त नही किया जाएगा।


JUMP-ने मुख्यमंत्री के नाम सांसद राकेश सिंह को सौपा ज्ञापन


जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (jump) के जबलपुर जिला अध्यक्ष विकास सोनी (सराफ) एवं प्रदेश सचिव विलोक पाठक के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सांसद राकेश सिंह को सौपा। साथ ही मांग की है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। 
 
जर्नलिट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (jump) को यह विश्वास दिलाया है कि वे पुलिस महकमे के वरिस्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही करवाएंगे। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वे अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।


पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता के मामले में सांसद राकेश सिंह के कार्यालय में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (जंप) से जिलाध्यक्ष विकास सोनी(सराफ), उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा,
▪मनीष तिवारी "कोषाध्यक्ष" (नर्मदा संदेश),राहुल रजक,▪शोभित घारू (Ctn bharat news )▪मनीष एक्का (दबंग न्यू ज़)▪शिव विश्वकर्मा (दबंग न्यूज़) एवं समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ