राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के पत्रकार विक्रम जोशी (Vikram Joshi) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. पत्रकार जोशी पर सोमवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस अबतक मुख्य आरोपी रवि समेत मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पत्रकार के भांजे ने कहा, “सारा मामला हमारी बहन के ऊपर है. कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे. जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था. मेरे मामा उसे लेकर घर आ रहे थे, कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी. हम इंसाफ चाहते हैं.”
बेटियों के साथ बाइक पर जा रहे थे विक्रम
CCTV फुटेज के मुताबिक बाइक पर अपनी दो बेटियों के साथ जा रहे पत्रकार को कुछ बदमाश रोकते हैं और बाइक से गिराकर पीटना शुरू कर देते हैं. विक्रम की बेटियां मदद के लिए इधर-उधर भागती हैं.
विक्रम भी जान बचाने के लिए भागने के की कोशिश करते हैं. इसी बीच एक बदमाश पीछे से आता है और विक्रम के सिर में पीछे से गोली मार देता है और विक्रम को तड़पता छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं.
बताया जा रहा है कि विक्रम, प्रताप विहार में अपनी बहन के घर से भांजी की जन्मदिन पार्टी अटेंड करके घर वापस जा रहे थे. लेकिन गली से निकलते ही उनपर जानलेवा हमला हो गया.
विक्रम की बहन का कहना है कि इलाके के बदमाश उनकी बेटी (विक्रम की भांजी) पर अभद्र टिप्पणी करते थे. ये सिलसिला 1 साल से चला आ रहा था, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जगह आपसी समझौता करवा देती थी.
बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को भी बदमाशों ने ऐसी ही हरकत की थी. पुलिस को शिकायत भी दी गई लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
जानकारी के मुताबिक, वारदात से कुछ घंटे पहले भी परिजनों ने बदमाशों की शिकायत की थी. बदमाशों का इलाके में खौंफ इतना है कि वारदात को लेकर लोग कुछ भी बोलने या बताने को तैयार ही नहीं हैं.
मुख्य आरोपी रवि का बयान
गिरफ्तार मुख्य आरोपी रवि ने बताया कि विक्रम जोशी के ऊपर उसके द्वारा हमला कराया गया था. एक आरोपी आकाश बिहारी की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है, बताया जा रहा है कि इसी ने गोली चलाई थी. सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई ना करने पर चौकी इंचार्ज (प्रताप विहार) सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस सूत्र बताते हैं विक्रम जोशी और आरोपी रवि के बीच काफी समय से विवाद भी चल रहा था. दोनों के बीच पहले मारपीट भी हुई थी. फिलहाल पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.