निवास।भारतीय जनता पार्टी मंडल निवास के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज दिनांक 28जुलाई दिन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे निवास विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम निवास तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन पर इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से न्यायिक जांच कराकर एक पिता को उसका पुत्र वापिस दिलाया जाने का ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की ओर न्यायिक जांच की मांग भी को इस अवसर पर पूर्व विधायक राम प्यारे कुलस्ते,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चोकसे,मण्डल अध्यक्ष आकाश पांडे सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी,व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
*युवक को बंधक बनाने का आरोप*
भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे ने बताया की
अर्जुन सिंह पिता सूरत सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम झालौन थाना तेजगढ़ जिला दमोह द्वारा जिले के निवास विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले पर आरोप लगाया है कि विधायक विधानसभा क्षेत्र निवास के पास अर्जुन सिंह का लड़का सुरेन्द्र प्रताप उम्र 32 वर्ष रहकर एमसीएक्स मार्केटिंग ट्रेडिंग का काम करता था। कुछ समय पूर्व सुरेन्द्र प्रताप काम छोड़कर अपने घर झालौन वापिस चला गया था जिसे बुलाने के लिए निवास विधायक अशोक मर्सकोले 14 मई को ग्राम झालौन (दमोह) भी गये। लड़के के ना मिलने पर सुरेन्द्र से उसके पिता के मोबाईल से बात की और उसे मण्डला आने को कहा। सुरेन्द्र ने निवास विधायक से लॉकडाउन के कारण आने में असमर्थत: व्यक्त करने पर विधायक ने मण्डला से परमिशन जारी कराने की बात कही और उन्होंने अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मण्डला से परमिशन दिलाकर सुरेन्द्र को मण्डला बुलाया था। इसके उपरांत सुरेन्द्र अपने भाई चंद्रप्रताप के साथ वाहन क्रं. एमपी 22 सीए 2435 से 18 मई को विधायक अशोक मर्सकोले के निवास स्थान पर गया था। छोटे भाई के द्वारा छोड़कर जाने के बाद से सुरेन्द्र प्रताप का कोई अता-पता नहीं है। सुरेन्द्र का घर नहीं पहुंचना ना घर से संपर्क होना विभिन्न शंकाओं को जन्म देता है।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect. +916268902646