नेशनल हाइवे 30 पर अनियंत्रित होकर आर्मी टीम का ट्रक पलटा



रायपुर से आगरा जा रही थी। आर्मी टीम 


 
- नेशनल हाइवे तीस में अंजनिया बाईपास के पास रायपुर से आगरा जा रहा आर्मी का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे पूरी रोड में जाम लग गया जानकारी लगते ही मौके पर अंजनिया पुलिस पहुंच कर रोड से ट्रक को उठवां कर व्यवस्थित किया जिससे यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया गया।वही ट्रक पलटने से दो जवान घायल हुए घायलों को ईलाज हेतु पीएससी अंजनिया भिजवाया।


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect. +916268902646


टिप्पणियाँ