नरायणगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया मे बनी कांक्रीट रोड की हालत कच्ची रोड से भी बत्तर



नारायणगंज तहसील मे आने वाले वार्ड क्र:17 मे कांक्रीट रोड  है। रोड के किनारे नालियों का निर्माण तो किया गया है लेकिन नालियों की हालत रोड से भी ज्यादा जर्जर हो गई। जिसके कारण घरो से निकलने वाला पानी रोड मे वह रहा है। यही नहीं वल्कि इस रोड की हालत बारिश मे और भी बुरे हो जाते है।  ,जिसके कारण रोड में कीचड़ जमा हो जाता हैं।  जिससे वार्ड के लोगों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पडता है। 
 
वहीं ग्रमीणों ने बताया की इस विषय को लेकर सेकड़ो बार  पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। 
लेकिन पंचायत  प्रतिनिधियों का इस ओर कोई  ध्यान नहीं दिया गया। 


यह वार्ड ग्राम पंचायत पडरिया के अंतर्गत आता हैं परन्तु पंचायत किसी भी ऱुप से यहा की समस्या को हल नहीं कर पा रही हैं। 


नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect.+916268902646


टिप्पणियाँ