टोटल लॉकडाउन नगर नारायणगंज जिला कलेक्टर मंडला के आदेश के अनुसार लगातर मंडला जिले मे बढते कोरोना संक्रमति के मरीजों की संख्या को देखते हुए। दिनांक 19/7/ 2020 को नारायणगंज नगर पूर्ण लॉक डाउन रहा। जिसमें माननीय तहसीलदार नारायणगंज श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती एवं समस्त थाना स्टाफ थाना टिकरिया थाना प्रभारी अमित सिंह भावरे एवं समस्त थाना स्टाफ के कुशल निर्देशन में पूरा नारायणगंज टोटल लॉकडाउन रहा। जिसमें श्री रतन सिंह ठाकुर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष सोनी श्री राजेश सोनी श्री राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल भाजपा मंडल महामंत्री श्री दीपक पदम महामंत्री श्री गया चक्रवर्ती वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पड़रिया सरपंच सुश्री पूना बाई उपसरपंच श्री सुंदर लाल सोनी एवं खैरी सरपंच सुनील मरकाम आदि सभी नगर के व्यापारियों का सराहनीय योगदान रहा।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect.-+916268902646