नरायणगंज मे भी दिखा टोटल लॉक डाउन सभी ने किया मंडला कलेक्टर के आदेश का पालन 


टोटल लॉकडाउन नगर नारायणगंज जिला कलेक्टर मंडला के आदेश के अनुसार लगातर मंडला जिले मे बढते कोरोना संक्रमति के मरीजों की संख्या  को देखते हुए।                दिनांक 19/7/ 2020 को नारायणगंज नगर पूर्ण लॉक डाउन रहा। जिसमें माननीय तहसीलदार नारायणगंज श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती एवं समस्त थाना स्टाफ थाना टिकरिया थाना प्रभारी अमित सिंह भावरे एवं समस्त थाना स्टाफ के कुशल निर्देशन में पूरा नारायणगंज टोटल लॉकडाउन रहा। जिसमें श्री रतन सिंह ठाकुर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष सोनी श्री राजेश सोनी श्री राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल भाजपा मंडल महामंत्री श्री दीपक पदम महामंत्री श्री गया चक्रवर्ती वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पड़रिया सरपंच सुश्री पूना बाई उपसरपंच श्री सुंदर लाल सोनी एवं खैरी सरपंच सुनील मरकाम आदि सभी नगर के व्यापारियों का सराहनीय योगदान रहा। 



नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
Contect.-+916268902646


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र