मंडला /नारायणगंज: मंडला जिले के जनपद तहसील नारायणगंज के अंदर बस स्टैंड में आव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े किए जा रहे हैं,। जिस पर प्रशासन का कोई भी ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता ना ही प्रशासन द्वारा यहां पर वाहनों को खडे करने की व्यवस्था की गई है। , और ना ही साफ सफाई का ध्यान दिया जा रहा है आए दिन यहां पर पूरे बस स्टैंड में अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे राहगीरों को चलने में तथा दो पहिया वाहन वालों को चलने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
एक तरफ जहाँ आय दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। तो वहीं लोग इन हादशों को खुले आम आमंत्रण देते नजर आ रहे है।
जिसका जीता जागता नजारा नरायणगंज बस स्टैंड मे आव्यवस्थित रूप से खडे इन वाहनों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है।
नर्मदा संदेश समाचार मंडला
संवाददाता-आलेख तिवारी
Contect. +916268902646