नैनपुर /मंडला नैनपुर ग्राम इटका में देर रात निर्मम हत्या कर दी गई। बड़े ही बेहरमी से की गई यह हत्या से सभी के दिल को देहला कर के रखा दिया है। नैनपुर ग्राम इटका नगर के वार्ड नं 7 निवासी संतोष पिता रमेश उइके की निर्मम हत्या देर रात किसी ने कर दी। जिसका कोई भी सुराग नहीं मिला संतोष के भाई संजय ने जानकारी दी की घर में देर रात 10 के बाद उसे घर में किसी नही देखा।
युवाक की हुई इस हत्या से ग्राम इटका मे सनसनी फैला गई है। वही पुरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगते ही एस डी ओ पी सु श्री आकांक्षा, टी आई श्री आर एम दुबे, अपने बल सांथ मौक़े पर मौजूद।
*(नर्मदा संदेश समाचार मंडला )*
*संवाददाता-आलेख तिवारी* *संपर्क +91626890264*