नैनपुर पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला युवक के हत्यारों को


 


नैनपुर पुलिस ने चंद घंटो मे ढूंढ निकाला  युवक के हत्यारों  को 
दारू ने कराई हत्या। 


नैनपुर /मंडला -नैनपुर ग्राम इटका मे 11/7/2020 को देर रात बेहरमी से युवक की हत्या कर दी गई थी। आखिर किस कारण से युवाक की हत्या की गई। वही घटना स्थल से पुलिस को कोई भी सुराग हाँथ नहीं लगा। जिसके वाद लगातार मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशानुसार नैनपुर पुलिस टीम  हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी।  वही आज नैनपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता आखिर कार  चंद घंटो मे ही हत्या के आरोपी  पकड़ाये ..दारू ने कराई हत्या नैनपुर मण्डला पुलिस कप्तान श्री दीपक  शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस कप्तान विक्रम कुशवाहा जी,एस डी ओ पी सु श्री आकाक्षा जी,के सफल मार्गदर्शन में टी आई श्री आर एम दुबे और टीम ने चंद घण्टे में हत्या के आरोपी तक पहुँच गये।  नैनपुर ग्राम इटका वार्ड नं 7 आदिवासी वार्ड में संतोष उइके की हत्या गले काट के कर दी गई थी।  जिस के बाद से वार्ड में सनसनी थी।  चंद घण्टो की मेहनत रंग लाई और दो आरोपी पकड़े गये दोनो ने अपना जुर्म कबूल लिया है। मौके पर एफ एस एल टीम की भी मदद ली गई।  आरोपी में नीलेश पिता राजेंद्र श्रीवास,और प्रतीक पिता कृष्णा यादव है।


जो नैनपुर के ही है।  दोनों आरोपियों से पूंछतांछ के बाद जानकारी मिली की तीनो ने रात मे शराब पी रहे थे। वही किसी बात को लेकर तीनो का झगड़ा हो गया।  झगड़े मे ही दोनों ने आपस मे मिलकर  संतोष का गला काट दिया। और कबस्तान तक भाग गए फिर लौट के आये इसके बाद भी जब दोनों का मन नहीं भरा  और ईटा पटक दिया और भाग गए। थाना नैनपुर में अपराध कमाक 144 ।।20 धारा 302,201,34,के तहत हत्या और साक्षय छीपाने की धारा लगाई गई है। और दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


 


 नर्मदा संदेश समाचार मंडला 
संवाददाता-आलेख तिवारी 
contetc-+916268902646


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र