मॉडल स्कूल की तीन छात्राओं ने किया अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन



*तेन्दूखेड़ा के मॉडल स्कूल की अंजली अश्वनी रैना ने किया नाम रोशनी माता पिता और सभी शिक्षकों ने दी बधाई 



*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/दमोह!* मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के कारण 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लम्बे इंतजार के बाद आज घोषित कर दिया गया है हमेशा की तरह इस वर्ष भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है इसी बीच दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा मॉडल स्कूल का भी परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सराहनीय रहा है इस वर्ष विद्यालय से कुल 89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 82 उत्तीर्ण हुए-6 को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है 74 छात्र प्रथम श्रेणी जबकि 8द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं 


मॉडल स्कूल की कक्षा12वीं की छात्राओं में से अंजली दुबे पिता कैलाश दुबे ने-94.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान वहीं अश्वनी राजपूत पिता भूपेंद्र सिंह राजपूत ने-92.9% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एवं रैना साहू पिता सुनील साहू ने-91.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है  मॉडल स्कूल की तीनों छात्राओं एवं सभी बच्चों को प्राचार्य केएल चौकसे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं बेहतर परीक्षा परिणाम पर बच्चों के माता पिता ने प्राचार्य केएल चौकसे शिक्षक स्वदेश नेमा अजय जैन के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है बताया जाता है कि 12 वीं कक्षा की परीक्षा के चलते कोरोना संक्रमण फैलने लगा जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी थी इसके बाद 9 जून से 16 जून के बीच परीक्षाएं आयोजित कराई गई इसके साथ ही मंडल द्वारा पांच जुलाई तक छात्रों की कापी जांची गई और आज 27 जुलाई को भोपाल मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया है


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र