मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार तीनों लुटेरे गिरफ्तार


  थाना पनागर में दिनांक 29-07-2020 की रात्रि लगभग 11-45 बजे शरद लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी खिरहनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29-07-2020 केा पनागर से अपने  ग्राम खिरहनी जा रहा था रात्रि लगभग 8-30 बजे ग्राम लीटी के पास बिना नम्बर की नई पल्सर टी 20 मोटर सायकिल मे सवार 3 लड़के आये और उसका मोबाइल फोन ओप्पो ए 5 एस काले रंग का कीमती लगभग 5 हजार रूपये का छीनकर गर्दा के रास्ते से भाग गये उसने पीछा किया तथा बाईक सवार को ग्राम गर्दा में ग्रामवासियों के मद्द से रोका, पल्सर मोटर  सायकिल वाले ग्राम गर्दा में मोटर सायकिल छोड़कर भाग गये तब उसने जानकारी लिया तो उक्त मोटर सायकिल  अंकित केवट निवासी उमरिया (लीटी) होना ज्ञात हुआ, अंकित केवट अपने 2 अन्य साथियों के साथ उसका मोबाइल छीनकर भाग गया है। मोटर सायकिल जप्त करते हुयेरिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
       


  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते देख लो बता देना हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.)  द्वारा थाना प्रभारी  प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व में टीम  गठित कर लगायी गयी।


गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये अंकित केवट  कौन बेच रहा है कौन कौन बेच रहा है अरे सुनो तो यार कौन भेज रहा है उसकोउम्र 21 वर्ष निवासी उमरिया लीटी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी सौरभ केवट एवं विष्णु केवट  के साथ मिलकर  ग्राम लीटी के पास एक युवक से मोबाईल छीनना स्वीकार किया, सौरभ केवट उम्र 21 वर्ष  एवं विष्णु केवट उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम उमरिया लीटी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल जप्त करते हुये तीनों आरोपियों की प्रकरण मंे विधिवत गिरफ्तारी की गयी।
 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियेां को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल बरामद करने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी, उप निरीक्षक  डी.पी. भगत, आकाश दीप, आरक्षक रूपेश सहारे, नरेन्द्र चैरया एवं विनोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।                                                                


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र